गौकशी के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

0
198









हापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने गांव चितौली के जंगल में छापा मार कर गौकशी करने का आरोप में एक आरोपी को धर दबोचा जबकि तीन अन्य आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से रस्सी, गंडासा, छुरी, इंजैक्शन, प्लास्टिक के कट्टे आदि बरामद किए है।
       पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की तड़के पुलिस को एक सूचना मिली थी कि गांव चितौली रोड पर स्थित एक फैक्ट्री के पीछे जंगल में कुछ लोग गौकशी करने के लिए एकत्र  हैं। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर जंगल में छापा मारा। आरोपियों ने वध के लिए एक गौवंश को रस्सियों से बांध रखा था। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने गौवंश को मुक्त कराया और करीमपुरा हापुड़ के शाह नजर को दबोच लिया जबकि उसके तीन साथी जावेद व परवेज तथा मजीदपुरा का जमील फरार हो गए।  पुलिस ने मौके से गौवंश हत्या में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि मांस के धंधेबाजों की गौवंश पशुओं पर नजर रहती थी और उन्हें बेहोशी का इंजैक्शन लगाकर सुनसान जंगल में ले जाते थे। आरोपी गौवंश का मांस बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हंै। फरार आरोपियों को पुलिस खोज रही है।
हापुड़ में गौवंश वध का आरोपी पुलिस पकड़ में। (छाया:सीमन)





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here