हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ का प्रमुख वैवाहिक समारोह स्थल गोयल कैसल को लेकर पारिवारिक विवाद बढ़ता ही जा रहा है। गोयल कैसल में 50 प्रतिशत के हक का दावा करने वाले एक शख्स ने इश्तहार के माध्यम से लोगों से गोयल कैसल में विवाह व अन्य समारोह आयोजित न करने की अपील की है।
एक इश्तहार के मुताबिक गोयल कैसल में तीन साझीदार हैं जिनमें महेंद्र कुमार गोयल 50 प्रतिशत तथा विपिन कुमार गोयल व विमेश कुमार गोयल शेष पचास प्रतिशत के संयुक्त रुप से साझीदार हैं। फर्म महेंद्र कुमार विमेश कुमार जो गोयल कैसल का संचालन करती है,को गत वर्ष 6 अप्रैल को भंग कर दिया गया। यह मामला न्यायालय में है।
महेंद्र गोयल ने इश्तहार के जरिए लोगोंं से कहा है कि वे गोयल कैसल में कोई भी समारोह के लिए बुकिंग न करें।
मूंजी व्यापार व गुड़ व्यापार के कमीशन एजेन्ट से संपर्क करें: 9259066439, 9012655523
