हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन न करना लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है और कोरोना वायरस की चपेट में आने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। गुरूवार की शाम तक कोरोना संक्रमित 12 मरीज मिले है,जो इस प्रकार है। श्यामनगर हापुड़ में एक,,प्रीत विहार हापुड़ में एक, सैनी नगर हापुड़ में एक, रघुनाथपुर हापुड़ में एक, अच्छैजा हापुड़ में दो, अतरपुरा हापुड़ में एक,त्रिवेणी गंज गढ़ रोड हापुड़ में एक, पंजाबी कालोनी हापुड़ में एक,फ्लोरा स्टेट कालोनी हापुड़ में एक,हाफिजपुर में एक,। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।
सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171
