गढ़मुक्तेश्वर, सीमन (ehapurnews.com): प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर व बृजघाट गंगातट पर लगने वाले गढ़ गंगा मेले के आयोजन को जिला प्रशासन के आग्रह पर प्रदेश सरकार ने रद्द कर दिया है,यानि कि इस बार गढ़-गंगा मेला व दीपदान नहीं होगा।
यदि श्रद्धालुओं ने गढ़ गंगा स्नान हेतु गढ़मुक्तेश्वर में आने का कोई प्रोग्राम बना लिया है तो उसे रद्द करने में ही भलाई है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन की सिफारिश पर गढ़ गंगा मेले के आयोजन का रद्द करने का निर्णय कोविड-19 वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लिया है। जिला प्रशासन ने भी श्रद्धालुओंं से इस बार मेले में न आने का आग्रह किया है। गंगा किनारे न तो स्नान होगा और न ही दीपदान हो सकेगा।
जिला प्रशासन व पुलिस ने श्रद्धालुओं को रोकने के लिए सभी सम्भावित व आवश्यक कदम उठाए हैं और मेला स्थल पर प्रवेश स्थानों को चिन्हित कर नाके बंदी की जा रही है और मेला स्थल को ऐसा अभेद किला बनाया जा रहा है कि परिंदा भी प्रवेश नहीं कर पाएगा।
बता दें कि प्रत्येक वर्ष गढ़ गंगा स्नान हेतु उत्तरी भारत के कोने-कोने से 20-25 लाख श्रद्धालु पहुंचते है।
Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958
