गढ़मुक्तेश्वर,सीमन/विनोद गुप्ता (ehapurnews.com): पुरुषोत्तम मास के अंतिम दिन अमावस्या पर बृजघाट गंगा तट पर श्रद्धालुओंं का सैलाब गंगा स्नान हेतु उमड़ पड़ा।
प्रशासन ने कोविड-19 वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगा रखा है, तथा जनपद हापुड़ में धारा-144 लागू है। परंतु आस्था के आगे प्रतिबंध धरा रह गया।
शुक्रवार की भोर से ही श्रद्धालु अपने वाहनों से बृजघाट पहुंचना शुरु हो गए और साथ ही गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु लौटने लगे। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने गरीबों को भोजन कराया और दान किया।
गढ़मुक्तेश्वर के पूठ व शंकर टीला आदि गांवों में भी श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
