हापुड़,सीमन(ehapurnews.com):प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की पाँव-पाँव,गांव-गांव पदयात्रा प्रथम चरण के अंतिम दिन जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह के नेतृत्व में गांव बाबूगढ़,छपकौली,बागड़पुर पहुँची।
उन्होंने किसानों के हो रहे कथित उत्पीड़न से अवगत कराया तथा कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग की।
पदम सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह किसानों के हित की न सोचकर पूंजी पतियों को लाभ पहुंचा रही है तथा उसी की तरह काम कर रही है, जिसमें किसान कृषक न होकर मजदूर की स्थिति में पहुँचने के कगार पर है।
पदयात्रा में हरबीर सिंह,रविन्द्र सिंह,मुकेश जाटव,राजेन्द्र कश्यप,हरिराज गुर्जर आदि लोग थे।
Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958
























