हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर मंडी में धान की आवकें पूर्ण यौवन पर हैं,परंतु किसान को उसके उत्पाद का सही मूल्य नह मिलने से किसानों में रोष व्याप्त है।
आइए डालते हैं धान के मूल्यों पर एक तुलनात्मक नजर किस्म धान 1509 का भाव गत वर्ष 2810-2840 रुपए रहा जबकि वर्तमान में 1850 रुपए ऊंचे में बिका। सुगंध धान गत वर्ष 2300 रुपए तक बिका,जबकि वर्तमान में 1600 रुपए बिक रहा है। इसी प्रकार शरबती किस्म का धान गत वर्ष 1800 रुपए प्रति क्विंटल बिका, जबकि वर्तमान में 1500 रुपए बोला जा रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि ईरान, ईराक तथा अरब देशों को धान का निर्यात न होने से धान के भावों में मंदी का रुख बना है। किसान का कहना है कि धान के वर्तमान दामों से किसान का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
























