VIDEO:किसानों के शोषण पर उतारु सरकार

0
277








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को हापुड़ के गांव असौड़ा व टयाला में सभाएं समाजवादी पार्टी ने की।
किसान जागरुक यात्रा की अगुवाई करते हुए सपा के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने आरोप लगाया कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनता को जाति-धर्म में बांटने में लगी है और किसानों का शोषण कर रही है। उन्होंंने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया और कहा कि सरकार नए कृषि कानूनों को तुरंत वापिस ले। इस मौके पर अली मूर्तजा,मौहम्मद लईक अहमद, शमशेर मास्टर जी,नूर मौहम्मद,मोमीन खान,सरफराज आदि उपस्थित थे।

वीडियो देखेः

CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here