हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश सरकार ने कारोबारी सहूलियतों से जुड़े काम व निवेशकों की समस्याओं के समाधान के लिहाज से ईज आफ डुइंग बिजनेस की नम्बर की रैकिंग जारी कर दी है। दो श्रेणी की रैकिंग में श्रेणी ए में उन्नाव व श्रेणी बी में कौशांबी फिर अव्वल रहे हैं। श्रेणी ए में ही बुलंदशहर व गाजियाबाद टाप-10 जिलों में शामिल हैं। जबकि हापुड़ इसी श्रेणी में सर्वाधिक फिसड्डी दस जिलों की सूची में रहा है। प्रदेश सरकार निवेशकों से संबंधित 2000 से अधिक आवेदनों व शिकायतों वाले जिलों को श्रेणी ए में और 2000 से कम शिकायतों वाले जिलों को श्रेणी बी में रखती है। तय समय में आवेदनों व शिकायतों के निस्तारण,निस्तारण आवेदन व शिकायतों पर आवेदकों के फीडबैक के आधार पर अलग-अलग श्रेणी में शामिल जिलों की रैंक तय की जाती है। अक्तूबर में श्रेणी ए में 40 जिले थे जबकि नवम्बर में इनकी संख्या 42 रही। श्रेणी बी में अक्तूबर में 35 जिले थे। नवम्बर में 33 जिले रह गए। अक्तूबर में श्रेणी ए के टाप-10 ेमें शामिल फतेहपुर व श्रेणी बी के टाप-10 में शामिल गाजीपुर व मिर्जापुर टाप-10 से बाहर हो गए है।
