हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में गोल्डस्टार नाम के नकली जूते बनाकर सप्लाई करने के आरोपी प्रवेश सूरी व उसका बेटा हर्षित सूरी पुलिस वांछित सूची में टाप पर है,जो पुलिस गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर भागता फिर रहा है। मोबाइल फोन भी बंद है।
कैसे पकड़ में आए बाप-बेटे-गोल्डस्टार नाम से मशहूर जूता कम्पनी नेपाल में है और नेपाल से भारत आकर जूता बिकता है। उत्तर प्रदेश में जब गोल्डस्टार नाम के जूते की बिक्री तेजी से गिरी तो कम्पनी की चिंता बढ़ गई। बिक्री में गिरावट को देखते हुए गोल्डस्टार के शीर्ष अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों की टीम को बाजार उतारा और यह टीम इस नतीजे पर पहुंची कि बाजार में गोल्डस्टार जूते की मांग बरकरार है और दुकानदारों के यहां स्टाक भी है। गोल्डस्टार नाम से नकली जूते की सप्लाई हापुड़ से हो रही है।

गोल्डस्टार कम्पनी ने नई दिल्ली के अधिवक्ता जहांगीर अहमद व बलजीत को हापुड़ भेजा और पुलिस की मदद से बाबूगढ़ में नकली गोल्डस्टार जूतों के जखीरे के साथ सूरी के कर्मचारी गुलाब सिंह को पकड़ लिया। इसके बाद तो गुलाब ने फैक्ट्री व गोदाम का भेद खोल दिया। फैक्ट्री से पकड़े गए एकाउंटेंट हेमराणा ने प्रवेश सूरी के सारे राज उगल दिए।
अब पुलिस गोल्डस्टार के नकली जूते बनाने के आरोपी बाप-बेटे की तलाश में जुटी है।
बाजार से गायब गोल्डस्टार-हापुड़ में नकली गोल्डस्टार जूतों का धंधा पकड़े जाने के बाद यह जूता बाजार से गायब हो गया है।
ये भी पढ़ें: नकली कमांडर सिगरेट विक्रेता थमा, सप्लायर बचा:
ये भी देखें:गोल्ड स्टार के नकली जूते बनाने वाले बाप-बेटे जीते हैं लग्ज़री लाइफ
