हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हापुड़ नगर सहमंत्री हरप्रीत निर्वाण ने परिषद के पदों व सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह इस्तीफा नए कृषि कानूनों के विरोध में दिया है। उन्होंने नए कृषि कानूनों को किसानों के अहित में बताते हुए पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाला बताया है।
Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958



























