उद्यमियों ने किया समस्याओं पर विचार

0
275









हापुड़, सीमन(ehapurnews.com ): आई॰आई॰ए० हापुड़ की आनलाइन बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में उद्योगों से जुड़ी समस्याओं पर विचार किया गया। आई॰आई॰ए० के वाइस चेयरमेन अभिषेक मित्तल ने संस्था के द्वारा बनाये जाने वाले privilege card से सभी मैम्बर को अवगत कराया गया तथा कार्ड से होने वाले लाभों क़ि जानकारी दी गई। सचिव शान्तनु सिंघल ने आई॰आई. ए. के द्वारा बनाए जाने वाली वेब साइट की पूर्ण जानकारी सभी सदस्यों से साझा की।
चेयरमेन प्रमोद गोयल ने आई॰आई॰ए० के द्वारा किए जाने वाले विभिन कार्यों से अवगत कराया। मीटिंग में अशोक छारिया, विजय शर्मा, संजीव अग्रवाल, नीरज, हरीश ग्रोवर ,सौरभ अग्रवाल , पवन शर्मा , सुनील जैन आदि उपस्थित थे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here