हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की नीतियों को जन विरोधी बताते हुए नाराजगी जाहिर की है और शनिवार को यहां प्रशासनिक अफसर को ज्ञापन देकर किसान,मजदूर, बेरोजगारों के हित में कदम उठाने की मांग की है।
आप पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.नरेंद्र सोलंकी,ऋषिपाल सैनी,जोगेंद्र दास,नुकुल कुमार,तुषार गुप्ता आदि पुरानी कलैक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
आप नेताओं ने इस सम्बंध में एक ज्ञापन प्रशासनिक अफसर को दिया। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों से देश की कृषि अर्थव्यवस्था को नुकसान है और इससे पूंजीपतियों व जमाखोरों को बढ़ावा मिलेगा। किसान को एमएसपी की गारंटी दी जाए। पैट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि ने उपभोक्ताओं की कमर तोड़ दी है। इस वृद्धि को वापिस लिया जाए।



























