आनन्द प्राप्ति परमात्मा के सान्निध्य से संभव
हापुड़,सीमन(ehapurnews.com ):आर्य समाज हापुड़ का साप्ताहिक सत्संग रविवार को श्री नरेन्द्र आर्य की अध्यक्षता में आनन्द प्राप्ति के उपाय विषय पर हर्षोल्लास के साथ संम्पन्न हुआ।
हापुड़ आर्य समाज के पुरोहित धर्मेन्द्र शास्त्री ने गायत्री मंत्र व ईश्वर स्तुति प्रार्थना से सत्र को प्रारम्भ किया।उन्होंने कहा कि आज के व्यस्त जीवन में हम आनंद की खोज में भटकते रहते हैं।वेद के अनुसार यदि हम अपने अंतः करण से काम,क्रोध,लोभ को दूर करने का प्रयत्न धीरे- धीरे अभ्यास कर करने लगे तो हमें आनंद की अनुभूति होने लगेगी।गायिका बिन्दु मदान, वीना आर्या आदि ने ईश्वर भक्ति के गीतों से ऑनलाइन उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।मंत्री अनुपम आर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया व उपस्थिति श्रोताओं का ऑनलाइन उपस्थित रहने पर आभार व्यक्त किया।
Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888
