पिलखुवा, सीमन/दिनेश गुप्ता (ehapurnews.com): स्थानीय मौहल्ला गढ़ी नई आबादी में रविवार की रात को एक जूते के गोदाम में आग लगने से करीब पांच लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया।
पिलखुवा के धोबी चौक के अपार गर्ग का मौहल्ला गढ़ी की नई बस्ती में जूतों का गोदाम है। वह आगरा से जूता लाकर फैरी वालों को थोक में बेचता है। गोदाम पर बिजली का कनैक्शन नहीं है फिर रात्रि में गोदाम में आग लगना रहस्य बना है। सूचना पर दमकलें मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग से करीब पांच लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
