हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में रविवार को विजय दशमी पर्व धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ परम्परागत ढंग से मनाया गया। घर-घर बही-खातों, शस्त्र,फल, सब्जी,गन्ना आदि का विधि पूर्वक पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने परिवार,समाज व देश की उन्नति तथा भारत सहित पूरे विश्व को कोविड-19 से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की।

ब्रज भक्त अर्चना कंसल ने कहा कि भारतीय और सनातन संस्कृति का पर्व विजय दशमी,मानव को संदेश देता है कि मनुष्य को अहंकार नहीं करना चाहिए। अहंकार ही रावण के ज्ञान,भक्ति और शक्ति को खा गया। महिला को अपमानित करने वाले राक्षस का रावण की तरह सर्वनाश निश्चित है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्श अनुकरणीय है।
IPL Fans के लिए खुशखबरी SHREE RATHNAM ने मैच देखने के लिए लगाया प्रोजेक्टर: अभी टेबल बुक करने के लिए कॉल करें: 8810077771, 8810177771.
