हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गुरुवार की दोपहर तक 10 कोरोना संक्रमण मरीज मिले है। जिनका विवरण इस प्रकार है। अशोक कालोनी हापुड़ मे ंदो,न्यू आर्य नगर पिलखुवा में एक,मीरापुर धौलाना में एक,अम्बेडकर कालोनी गढ़ में एक,पावटी गढ़ में एक,दतियाना में एक,हरोड़ा में एक ,कुराना हाफिजपुर में एक,गढ़मुक्तेश्वर में एक। कुल मिला कर 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है।
मूंजी व्यापार व गुड़ व्यापार के कमीशन एजेन्ट से संपर्क करें: 9259066439, 9012655523
