अन्त्योदय राशन वालों के भाग्य जागे

0
3991







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों के छह वर्ष बाद पुन: भाग्य जाग उठे हैं, अब उन्हें अक्तूबर, नवम्बर व दिसम्बर में एक-एक किलो चीनी 18 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगी। शासन ने निर्देश दिया है कि उक्त तीन माह की चीनी अन्त्योदय कार्ड धारक एक साथ 54 रुपए लेकर 21 अक्तूबर से दी जाए।
जनपद हापुड़ मे प्रदेश सरकार की इस योजना से 8805 अन्त्योदय राशन कार्ड धारक लाभान्वित होंगे।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here