हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत कुचेसर चौपला के पास सड़क किनारे से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है। मृतका की पहचान न होने के कारण पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की मौत किसी जहरीले पदार्थ को खाने से हुई है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला को जहरीला पदार्थ खिलाया गया है अथवा उसने खुद खाया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी हापुड़ में मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करी।
