हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा के मौहल्ला आर्य नगर में सोमवार की सुबह एक साले ने अपने बहनोई की सुएं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी।
आर्य नगर के 30 वर्षीय टोनी का विवाह गांव शामली की कंचन के साथ हुआ था। आरोप है कि टोनी अपनी पत्नी कंचन के साथ मारपीट करता था जिस कारण उसका साला रमन,जीजा टोनी से खिन्न रहता था। सोमवार को गांव शामली से रमन जीजा के घर पहुंचा और छत पर सो रहे टोनी को सुएं से गोद डाला जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपी साले रमन को गिरफ्तार कर लिया है।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
























