संजय डावर हुए सम्मानित

0
512







हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):72 वें गणतंत्र दिवस पर रेलवे पार्क में गुड मॉर्निंग समिति द्वारा झंडारोहण संपन्न किया गया।गत 9 माह से रेलवे पार्क आम लोगों के लिए बंद था। गुड मॉर्निंग ग्रुप द्वारा अथक प्रयास करने पर ही यह पार्क मंगलवार से पब्लिक के लिए खुल पाया है। जिसकी हापुड़ नगर में भूरी- भूरी प्रशंसा समाज के लोगों के द्वारा की जा रही है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश कुमार छावनी व रेल प्रशासन में सीनियर सेक्शन इंजीनियर विपिन कुमार त्यागी विशिष्ट अतिथि रहे।
रेलवे पार्क को खुलवाने में अमूल्य योगदान के लिए गुड मॉर्निंग समिति द्वारा संजय कुमार डाबर जी को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर देकर सम्मानित किया गया।सभासद शशि भूषण मुंजाल ,सभासद योगेंद्र पंडित, व रेलवे बोर्ड मंडल भारत सरकार के सदस्य प्रवीण सेठी को भी सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में गुड मॉर्निंग के पदाधिकारी सत्येंद्र कोर्ट एडवोकेट, धर्मपाल बाटला मेट्रो मल पुष्कर शर्मा ,निम्मी गुप्ता ,यशपाल तनेजा डॉक्टर, बी पी अग्रवाल, आनंद त्यागी, विनोद सेठी आदि अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया।

पुरानी कार बेचने के लिए कॉल करें : 7500700019






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here